स्वतंत्रता दिवस समाराेह काे लेकर गांधी मैदान और इसके आसपास के इलाके के कई रूटाें में बदलाव, जानें

 स्वतंत्रता दिवस समाराेह काे लेकर गांधी मैदान और इसके आसपास के इलाके के कई रूटाें में बदलाव, जानें

स्वतंत्रता दिवस समाराेह काे लेकर 15 अगस्त काे गांधी मैदान और इसके आसपास के इलाके के कई रूटाें पर ट्रैफिक में बदलाव किया गया है। गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 बजे झंडाेत्ताेलन करेंगे। ट्रैफिक प्लान के मुताबिक, 15 अगस्त काे सुबह 7 बजे से समारोह समाप्त होने तक डाकबंगला चाैराहे से चिल्ड्रन पार्क तक वाहनाें के परिचालन पर पूरी तरह से राेक रहेगी।

आपको बता दें डाकबंगला चौराहे से जेपी गोलंबर तक फ्रेजर रोड की पश्चिमी लेन राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के कारकेड और उनके परिवार के वाहनाें, वीवीआईपी, वीआईपी के लिए रिजर्व रहेगी। इस सड़क पर गाड़ियाें की पार्किंग भी नहीं हाेगी। न्यू डाकबंगला राेड से एसपी वर्मा राेड तक भी वाहन नहीं चलेंगे। बुद्धमार्ग से पुलिस लाइन की ओर भी वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा।

वाेल्टास माेड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग/बुद्ध मार्ग हाेते पुलिस लाइन तिराहा तक आ सकेंगे। गंगा पथ पर आयुक्त कार्यालय के सामने गाेलंबर से एएन सिन्हा संस्थान, गांधी मैदान की ओर जाने वाले फ्लैंक में केवल पासधारक वाहन जा सकेंगे। निजी गाड़ियां फ्रेजर राेड में पटना जंक्शन से डाकबंगला चाैराहा तक वहां से पूरब की ओर भट्टाचार्य चाैक, पीरमुहानी हाेते हुए नाला राेड की ओर जाएंगी। अगर काेई वाहन एग्जीबिशन राेड आ जाता है ताे उसे बिग बाजार के सामने के कट से वापस भट्टाचार्य माेड़ की ओर भेज दिया जाएगा।

संबंधित खबर -