6000mAh बैटरी और 48MP कैमरे वाला सस्ता Redmi 9 Power फोन लॉन्च
चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी रेडमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi 9 Power लॉन्च कर दिया है।
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत 6000mAh बैटरी और 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। फोन चार कलर ऑप्शन में आता है जो माइटी ब्लैक, फाइरी रेड, इलेक्ट्रिक ग्रीन और ब्लेजिंग ब्लू हैं। स्मार्टफोन में कंपनी ने खास Aura Power डिजाइन दिया है, जिसमें पीछे की तरफ बड़ा Redmi लोगो देखने को मिलता है।रेडमी 9 पावर की कीमत
कंपनी ने स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। फोन की पहली सेल 22 दिसंबर को होगी। ग्राहक इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.com और रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीद सकते हैं।
6000mAh बैटरी वाला पहला रेडमी फोन
यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी है। यह बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि यह बैटरी 695 घंटों का स्टैंडबाय टाइम, 13.5 घंटों की गेंमिंग और 215 घंटों का म्यूजिक प्लेबैक देगी। फोन में 6.5 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 मिलता है। इसमें ऑटो क्लीनिंग स्पीकर्स का भी फीचर है, जिसका मतलब है कि स्पीकर्स में जाने वाली गंदगी खुद साफ हो जाएगी।