भगवान से भी धोखा :अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए दान में मिले 22 करोड़ के चेक बाउंस 

 भगवान से भी धोखा :अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए दान में मिले 22 करोड़ के चेक बाउंस 

अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के लिए देश भर में भक्तों द्वारा निधि समपर्ण योजना में जमकर दान किया गया I इनमें से कई भक्त ऐसे भी है जिन्होंने करोड़ों रूपये का दान किये है I जिनमें से ऐसे कई दानी का चेक बाउंस हो गई है I ऐसे लोगों की संख्या 15 हजार से अधिक है I आपको बता दें अखिल भारतीय स्तर से निधि समर्पण अभियान की मानीटरिंग कर रही टीम की गणना में एक टेन्टिव रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें बताया गया है कि 22 करोड़ के चेक बाउंस हो गये हैं। इसके लिए अलग से दूसरी रिपोर्ट बनाई जा रही है। 

इस रिपोर्ट के जरिए चेक बाउंस होने के कारणों का पता लगाया जायेगा। तकनीकी कारणों से बाउंस होने वाले चेक को बैंक के साथ बैठक करके दोबारा रिप्रेजेंट किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक कूपनों व रसीद के जरिए 2253.97 करोड़ की निधि एकत्र हुई। इसी प्रकार से डिजिटल माध्यमों से 2753.97 करोड़ व SBI-PNB व BOB के बचत खातों में करीब 450 करोड़ की धनराशि एकत्र हुई है। ट्रस्ट द्वारा निधि समर्पण के 10, 100 व 1000 के कूपन छपवाए गये थे। इसके अलावा इससे अधिक की धनराशि के लिए रसीदों का प्रयोग किया गया।

जानकारी के मुताबिक ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में बताया गया कि दस रुपये के कूपन से 30.99 करोड़, सौ रुपये के कूपन से 372.48 करोड़ व एक हजार के कूपन से 225.46 करोड़ व रसीदों के जरिए 1625.04 करोड़ की निधि एकत्र हुई। इस प्रकार कुल राशि 2253.97 करोड़ हुई।

संबंधित खबर -