बीमारी का बहाना बना 17 वर्षीय किशोरी ने लूटे करोड़ों रूपए

 बीमारी का बहाना बना 17 वर्षीय किशोरी ने लूटे करोड़ों रूपए

पैसों की लालच में बिमारी का बहाना बनाकर चैरिटी के नाम पर कई लोग तरह-तरह से दान मांगते हैं | 17 साल की किशोरी ने ब्रेन ट्यूमर का बहाना बना कर इलाज के नाम पर पॉप सितारों से हजारो-लाखों पाउंड्स की ठगी की|

“बिलीव इन मैजिक” था चैरिटी का नाम

2012 में बिलिव इन मैजिक नामक चैरिटी कि स्थापना की गई| इस चैरिटी का उद्देश्य गंभीर रूप से बीमार मरीजों की मदद करना था | मेगन की इस चैरिटी को वन डायरेक्शन के अलावा पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट, माइकल बबल और इड सिरीन का भी समर्थन था| ठगी के पैसों का इस्तेमाल केवल मौज मस्ती के लिए किया करती थी मेगन|

जब अमेरिका में अपने ब्रेन ट्यूमर का पहली बार इलाज कराने जाने के लिए अपील की तो डॉक्टरो को शक हुआ | वो अस्पताल बार बार जाती थी लेकिन किसी गंभीर बिमारी के लक्षण डोक्टरों को नहीं दिखते थे| अफीम के इस्तेमाल के कारण तबीयत खराब रहती थी|

संवादाता ” अमीषा सिंह “

संबंधित खबर -