पीएम किसान सम्मान निधि का आठवीं किस्त कब आएगी, अपना नाम चेक करें

 पीएम किसान सम्मान निधि का आठवीं किस्त कब आएगी, अपना नाम चेक करें
Image result for Check your name when the eighth installment of PM Kisan Samman Nidhi will arrive

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत् लाभार्थी किसान अपनी अगली किस्त का इंतजार कर रहे है ।किसानों को कुछ दिन अभी इंतजार करना पड़ेगा लेकिन इसके अंतर्गत आपस्टेटस अपना चेक कर जानकारी कर सकते है।जानकारी के तहत् कौन सी किस्त रूकी हुई है, किस्त कितनी मिल चुकी है, किस्त रूकने का कारण क्या है व इन्हें ठिक कर अगली किस्त किसान पा सकते है। उपर्युक्त सवालों की जानकारी के लिए निम्न स्टेप्स फाॅलो करें।
सर्व प्रथम पीए किसान निधि वेबसाइट के राइट साइड पर फाॅर्मर काॅर्नर के विकल्प में बेनीफिसिअरीस्टेटस पर क्लिक कर नये पेज जाएं।इस नये पेज पर बैंक खाता संख्या, मोबाइल नंबर या आधार नंबर में से किसी एक विकल्प के द्वारा आप अपना स्टेटस चेक कर सकते है किअकाउंट में पैसा आए है या नहीं।विकल्प का आॅप्षन के बाद गेट डाटा पर क्लिक करें। इसके तत्पष्चात् ट्रांजेक्षन की जानकारी आपकों मिल जाएगी इसके अलावा आठवीं किस्त की जानकारी भी आपको दी जाएगी।

Image result for Check your name when the eighth installment of PM Kisan Samman Nidhi will arrive


यदि यहां पर FTO is generated and Payment confirmation is pending दिखेगा तो फंड ट्रांसफर शुरू होने के संकेत है।आपके खाते में कुछ ही दिनों में किस्त ट्रांसफर हो जाएगी।केंद्र सरकार पीएम किसान निधि के तहत् 6000 रूपये 2000 की तीन किस्त के रूप में किसानों को देती है। एक अप्रैल से 31 जुलाई को पहली किस्त, एक अगस्त से 30 नवंबर को दूसरी किस्त तथा एक दिसंबर से 31 मार्च तक तीसरी किस्त भेजी जाती है।संवाददाता, एबीबिहारन्यूज।

संबंधित खबर -