छठ पूजा 2021 : आज है छोटी छठ, पूजा के सामान से बाजार सज कर तैयार
छठ पूजा 2021 : 8 नवंबर सोमवार को नहाय- खाय के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ शुरू हो गया।श्रद्धालु बड़े उत्साह और उमंग से छठ पूजा की तैयारियों में जुट गए हैं।छठ उत्सव के पहले दिन व्रत रखने वाली महिलाओं ने स्नान कर नए कपड़े पहन कर छठ मैया की पूजा की। छठ व्रती महिलाओं ने कद्दू की सब्जी, चने की दाल और भात का प्रसाद ग्रहण किया। पूजा के दौरान व्रती महिलाओं ने छठ मैया को समर्पित छठी मैया हमार वरतिया सफल करिह…, छठी मैया की महिमा अपार…, पहिले पहिल हम कइनी छठी मैया बरत तोहार गीत गाए।
छठ उत्सव के दूसरे दिन, आज मंगलवार को छोटी छठ खरना होगा। छठ व्रती दिनभर निर्जला उपवास रखेंगी। शाम को अरवा चावल और गुड़ की बनी खीर (रसियाव) और रोटी छठी मैया को अर्पण कर उसका प्रसाद ग्रहण कर 36 घण्टे का निर्जला उपवास शुरू करेंगी। गुरुवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का पारण करेंगी।
इसके साथ ही आपको बता दें छठ पूजा को लेकर बाजार सजकर तैयार है। निशातगंज, डंडइया बजार, साठ फिटा रोड, चौक व मवैया जैसे शहर के प्रमुख बाजारों में पहुंचकर लोगों ने छठ पूजा में प्रयोग होने वाले मौसमी फल केला, सेब, अनानास, गन्ना, सिंघाडा, कच्ची हल्दी, दौरा व सूप आदि सामग्री की खरीदारी की। बांस के बने दौरा में व्रती का पति या बेटा 6, 12 व 24 की संख्या में फल व अन्य साम्रगी लेकर घाट तक जाते हैं। पूजा में प्रयोग होने वाले सामान में आम दिनों की अपेक्षा कीमतों में इजाफा दिखा।