छतीसगढ़: नक्सलियों के कब्जे में सीआरपीएफ जवान, फोटो जारी कर कहा- राकेश्वर हमारे पास सुरक्षित
छतीसगढ़ में गत् तीन अप्रैल को हुई बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ एक लापता सीआरपीएफ जवान राकेश्वर सिंह नक्सलियों के कब्जे में सुरक्षित है। नक्सलियों द्वारा फोटो जारी किया गया है जिसमें नक्सलियों के कैंप में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन जवान राकेश्वर सिंह बैठे नजर आ रहे है। ऐसा कहा जा रहा है कि जिस जगह पर राकेश्वर सिंह को नक्सलियों ने रखा है वह जगह जंगल, पहाड़ियों से घिरा है और जवान राकेश्वर सिंह की जगरगुंडा क्षेत्र में होने की खबर मिल रही है।
नक्सलियों ने मीडिया को वाॅट्सऐप काॅल द्वारा जवान उनके पास होने की खबर बतायी थी। नक्सलियों ने एक दिन पूर्व प्रेस नोट जारी कर कहा कि बातचीत के लिए सरकार मध्यस्थों के नाम बताए इसके उपरांत वे जवान को सौंप देगें।
कोरोना संक्रमण के रिव्यू के लिए बुधवार को सीएम भूपेश बघेल ने कैबिनेट मीटिंग बुलाई है। नक्सलियों से बातचीत के लिए इसी बीच मध्यस्थों के नाम पर भी चर्चा होने के लिए संकेत हैं।
राज्य के गृहमंत्री ने गत् मंगलवार को बताया कि इस संबंध में सीएम भूपेश बघेल से बात करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह ने कहा कि एक सीआरपीएफ जवान लापता है, नक्सलियों के कब्जे में होने की खबर की पुष्टि कर रहे और सीआरपीएफ जवान के लिए ऑपरेशन का भी प्लान बनाया जा रहा है।
संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।