बिहार में मुख्यमंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक, जाने क्या हुआ फैसला
बिहार में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का मुआयना किया और उस पर वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बैठक में अफसरों से कहा कि राज्य में कोरोना का संक्रमण जिस तरह से बढ़ रहा है, उस हिसाब से हमें कुछ सख्त कदम उठाने पड़ेंगे। हर जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए।
मवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक उच्च स्तरीय बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हर हाल में बिहार के अअस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति करनी है और किसी भी हाल में उनकी कमी नहीं होनी चाहिए। सभी अस्पतालों के ऑक्सीजन की जरूरतों के लिए जो भी जरूरी प्रबंध है, तुरंत किए जाने चाहिए। इस विपदा से निपटने के लिए हर पहलू पर विचार करने की आवश्यकता है।
टेस्टिंग को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जाए ताकि संक्रमित मरीज को पहचान कर उसे अलग किया जा सके और उसके संक्रमण श्रृंखला को तोड़ा जा सके। विशेषज्ञों की बात का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोनावायरस और अधिक बढ़ सकता है, इसलिए टेस्टिंग को लगातार जारी रखा जाए और युद्ध स्तर पर टेस्टिंग और टीकाकरण अभियान को चलाया जाए। महामारी से लड़ने के लिए आयुष और यूनानी डॉक्टरों का भी सहयोग लिया जा सकता है।
उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि किसी भी हाल में ऑक्सीजन सिलेंडर की बर्बादी और उसका बेवजह भंडारण ना किया जाए। ऐसा करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। इस मीटिंग में तमाम उच्च अधिकारियों के साथ बिहार स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत समेत कई उच्च अधिकारी मौजूद रहे।