बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय पार्ट 2 का किया एलान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एलान किया की इस बार वो जनता के बीच सात निश्चय पार्ट 2 लेकर आयंगे और जैसे ही उनकी सरकार बनेगी अगले 5 सालों में वो सात नए प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे | नीतीश कुमार ने कहा की 2015 की विधान सभा चुनाव में हमने जनता से सात निश्चय का वादा किया था और इस बार फिर सात नए प्लान पर काम शुरु करेंगे |
सात निश्चय पार्ट 1 के ज्यादातर काम पूरे हो गए है , कोरोना की वजह से थोड़ी देरी हुई लेकिन आने वाले कुछ महीनों में सारे काम पूरे कर लिए जाएंगे
क्या है नीतीश कुमार का सात निश्चय पार्ट 2 ?
- युवा शक्ति बिहार की प्रगति
नीतीश कुमार ने कहा कि युवाओं को नौकरी मिल सके इसके लिए उन्हें ट्रेंड किया जाएगा | हर जिले में मेगा स्किल सेंटर बनाया जाएगा |उद्यमिता के लिए इस बार हर किसी की मदद की जाएगी |
- स्वच्छ शहर , विकसित शहर
शहरी गरीबों के लिए बहुमंजिला आवास बनाये जायंगे सभी शहरों में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम विकसित होगा |
3 . सशक्त महिला , सक्षम महिला
महिलाओ को उद्यमिता के लिए विशेष योजना | महिलाओ को 5 लाख का लोन व 5 लाख का अनुदान | इस बार इंटर पास लडकियों को 25000 और स्नातक पास छात्राओं को 50000 रुपय दिए जायंगे |
4 . हर खेत में सिंचाई के लिए पानी
नीतीश ने कहा की बिहार में हर घर तक नल का जल और हर गली तक पक्की नाली पहुँच गयी है | और अगर हम अगली बार सत्ता में आए तो हर खेत तक सिचाई के लिए पानी भी मुहैया कराएँगे |
5 . स्वच्छ गाँव ,समृद्ध गाँव
हर गाँव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगायेंगे , ठोस व तरल अवशिष्ठ प्रबंधन |
6 . सुलभ सम्पर्कता
आसपास के गांवो को जोड़ते हुए मुख्य पथों और महत्वपूर्ण स्थानों तक संपर्कता को नई सड़क का निर्माण होगा | जहाँ एनएच की जरूरत होगी वहां उसकी व्यवस्था कराएंगे |
7 . सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थय सुविधा
इसके तहत मनुष्यों के अलावा पशुओं की भी चिकित्सा की उतम व्यवस्था होगी | गाँव तक इलाज की आधुनिक सुविधा पहुँच सके इसकी व्यवस्था करेंगे |