मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टोक्यो ओलंपिक में ‘गोल्ड मेडल’ जितने पर नीरज चोपड़ा को दी बधाई
टोक्यो ओलंपिक खेलों में भला फेंक गोल्ड में नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘टोक्यो ओलंपिक 2020 में जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके इस जीत पर पूरा देश गौरवान्वित है. मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।”
आपको बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी नीरज चोपड़ा को ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि ‘शाबास नीरज चोपड़ा.. शाबास! करोड़ों देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए भारत के मशहूर एथलीट नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक की भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। यह एक नया इतिहास है। बधाई.”