मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया-बोधगया में किया “गंगाजल आपूर्ति योजना” का लोकार्पण

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया-बोधगया में किया “गंगाजल आपूर्ति योजना” का लोकार्पण

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गया में गंगाजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ किया I जिसके बाद अब जिले के 45 हजार से अधिक घरों के नलों में गंगा का पानी पहुंचने लगा है I सीएम ने कहा कि गर्मी में जिस तरह पानी की किल्लत होने लगती थी अब गंगाजल पहुंचाने के बाद ये परेशानी खत्म हो जाएगी I

आपको बता दें गयावासियों के घरों तक गंगाजल पहुंचाने के लिए करीब 450 किलोमीटर तक पाइपलाइन बिछाई गयी है I आज सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गंगाजल आपूर्ती योजना का शुभारंभ किया I गंगाजल प्लांट के उद्घाटन से गयावासियों में खुशी की लहर है I

इसके साथ ही मानपुर के अबगीला में वाटर ट्रिटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया गया I इससे पहले फेज में करीब 45 हजार से अधिक घरों में और दूसरे फेज में शहर के 78 हजार से अधिक घरों तक गंगाजल का सप्लाई हो सकेगा I उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि रविवार को राजगीर में और अब सोमवार को गया व बोधगया में इसका उद्घाटन किया गयाI उन्होंने बताया कि इस गंगाजल को तीन जगह शुद्धिकरण किया जाएगाI उसके बाद ही गया व बोधगया में इसका सप्लाई होगा I

संबंधित खबर -