मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज करेंगे 500 बेड के मेदांता अस्पताल का उद्घाटन, गरीब मरीजों के लिए आरक्षित होंगे 25% बेड
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शनिवार को जयप्रभा मेदांता अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इस अस्पताल में 500 बेड होंगे। जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सोमवार से इलाज की सभी सुविधाओं की शुरुआत हो जायेगी।अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व अन्य प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक, इस अस्पताल में 25% बेड गरीब मरीजों के लिए आरक्षित रहेगा। इनका इलाज केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) की दर से किया जाएगा। गरीब मरीजों के इलाज को लेकर पहले ही मेदांता प्रबंधन और राज्य सरकार के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। कोरोना काल मे मेदांता अस्पताल में इलाज की सुविधा बहाल किये जाने को लेकर सभी संगठनों व राजनीतिक दलों द्वारा मांग की जा रही थी।
आपको बता दें अस्पताल में पहले से OPD सेवा शुरू है, लेकिन सोमवार से इंडोर, इमरजेंसी, ओटी, पैथ लैब और सर्जरी की सुविधा शुरू हो जाएगी। हृदय रोगियों के लिए पटना में विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। जयप्रभा मेदांता के निदेशक डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि सोमवार से 330 बेड पर मरीजों के इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। इसे बाद में बढ़ाकर 500 बेड का किया जाएगा। अस्पताल में 48 आईसीयू बेड तैयार है।