मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भी करेंगे चुनाव के लिए रैली
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए प्रचार एक नवम्बर, रविवार की शाम थम गया| दूसरे चरण में तीन नवम्बर को 17 जिलों के दो करोड़ 86 लाख 11 हज़ार 164 मतदाता 1463 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे| दूसरे चरण में पटना की 9, पश्चिम चंपारण की 3, पूर्वी चंपारण की 6, शिवहर की 1, सीतामढ़ी की 3, मधुबनी की 4, दरभंगा की 5, मुजफ्फरपुर की 5, गोपालगंज की 6, सीवान की 8, सारण की 10,वैशाली की 6, समस्तीपुर की 5, बेगूसराय की 7, खगड़िया की 4, भागलपुर की 5 व नालंदा की सात सीटों पर मतदान होगा|
आज भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी 5-5 रैलियां, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 5 जिलों में 11 रैलियाँ और लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ताबड़तोड़ 8 रैलियां करेंगे| भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दरभंगा में रोड शो करेंगे| फायर ब्रांड लीडर व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बिहार में तीन जनसभाएं करेंगे|