मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पल्स पोलियो अभियान का आज करेंगे शुभारम्भ
पल्स पोलियो अभियान रविवार यानी आज होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डफरिन अस्पताल से अभियान की शुरुआत करेंगे। सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिशु को पोलियो ड्रॉप पिलाकर अभियान का शुभारंभ करेंगे। अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार देर शाम तक पूरी कर ली है। पांच साल तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। डफरिन अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुधा वर्मा ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अभियान की शुरुआत की जाएगी।
प्रदेश में पोलियो अभियान के तहत 3 करोड़ 40 लाख बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक डॉ. राकेश दुबे के मुताबिक एक लाख 10 हजार पोलियो बूथ बनाए गए हैं। यहां माताएं शिशु को लाकर दवा पिला सकती हैं। और वो बच्चे जो पोलियो ड्राप नहीं पी पायें उनको स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर दवा पिलाएंगी। इसके लिए 69 हजार टीमें बनाई गई हैं।