औरंगाबाद में आर के पब्लिक स्कूल में सावन महोत्सव में बच्चों ने बनाये शिवलिंग, डमरू, त्रिशूल
औरंगाबाद आर के पब्लिक स्कूल में गुरुवार को सावन स्पेशल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रबंधक शाहिद अली एवं प्रधानाचार्या डा सपना श्रीवास्तव ने भगवान शिव के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में प्रबंधक ने कहा कि सारी श्रृष्टि भगवान शिव के अधीन है।
सावन माह में विश्व की सबसे बड़ी कांवड़ यात्रा आयोजित की जाती है जिसमें करोड़ों लोग पवित्र तीर्थ स्थलों से पवित्र गंगाजल पैदल लाकर अपने अराध्य देव महादेव का जलाभिषेक करते हैं। प्रधानाचार्या डा सपना श्रीवास्तव ने बताया कि सावन माह भगवान शिव का माना जाता है। सभी लोग भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं। भगवान शिव को डमरू त्रिशूल अति प्रिय है।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने आर्ट एवं क्राफ्ट द्वारा शिवलिंग बनाये। बच्चों ने डमरू त्रिशूल आदि का भी मनोहारी ढंग से सफल प्रस्तुतिकरण किया गया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों का मार्ग दर्शन किया। इस अवसर पर कुमकुम अग्रवाल शाजिया नूर आकांक्षा भूमिका रेखा सीमा चौहान रौदास मीनाक्षी दीपाली नीलम विमलेश शीतल सलीम अफजल पुष्पेन्द्र कुमार पवन कुमार चेतन मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।