चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सैनिकों को युद्ध के लिए तैयार रहने के दिए आदेश

 चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सैनिकों को युद्ध के लिए तैयार रहने के दिए आदेश


गलत तरीके से दुसरे देश की ज़मीन हथियाने वाला चीन बौखलाया हुआ है| चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने के लिए कहा है| चीन के गुआंगडोंग इलाके में एक सैन्य अड्डे के दौरे के दौरान शी जिनपिंग ने ये बात कही है| बता दें कि शी जिन‍पिंग ने सैनिकों को युद्ध के लिए तैयार रहने और हमेशा हाई अलर्ट की स्थिति में रहने के लिए कहा है|


साउथ चाइना की रिपोर्ट के अनुसार, शी जिनपिंग ने अपने बयान में सैनिकों से कहा, ‘आपको अपना दिमाग और पूरी ऊर्जा युद्ध की तैयारी में लगाना चाहिए| इसके साथ ही आपको अपनी ट्रेनिंग में जंग की तैयारी पर फोकस रखना चाहिए| अपनी ट्रेनिंग के मानकों और लड़ाकू क्षमता को बढ़ाएं|’

Types of dental clinic services. Vector infographic


आपको बता दें कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद छठे महीने में प्रवेश कर चुका है| भारत और चीन ने बेहद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगभग एक लाख सैनिक तैनात कर रखे हैं जो लंबे गतिरोध में डटे रहने की तैयारी है| भारतीय सैनिकों ने 29 और 30 अगस्त की रात पैंगोंग नदी के दक्षिणी किनारे स्थित रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कई ऊंचाइयों पर कब्जा कर लिया था जिससे वहां भारतीय सेना की स्थिति काफी मजबूत हो गई है| भारतीय सेना ने चीनी सेना के जवाब में सीमा पर टैंक और अन्य भारी अस्त्र-शस्त्र उतार दिए हैं| उन्होनें ईंधन, भोजन और सर्दियों में काम आने वाली चीजों की पर्याप्त व्यवस्था की है|

संबंधित खबर -