चिराग ने आज दिल्ली स्थित एक कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई

 चिराग ने आज दिल्ली स्थित एक कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई

चिराग पासवान आज दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है I माना जा रहा है कि पार्टी के फ्यूचर पॉलिटिकल कार्ड को लेकर चिराग आज काफी कुछ संकेत दे सकते हैं। चिराग ने दिल्ली स्थित एक कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। बैठक की अध्यक्षता सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान करेंगे।

जानकारी के मुताबिक पार्टी के तमाम कार्यकारिणी सदस्य भी बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। बता दें कि नीतीश कुमार के कारण NDA से बाहर जाने वाले चिराग पासवान दोबारा BJP के करीब आते दिख रहे हैं, हालांकि चाचा पशुपति कुमार पारस के NDA में रहते उनकी वापसी हो पाएगी यह संभव नहीं दिखता। 

आपको बता दें चिराग पासवान ने बिहार में हो रहे दो विधानसभा उपचुनाव वाली सीटों पर कोई उम्मीदवार नहीं दिया है। राजनीतिक जानकार चिराग के इस फैसले को भविष्य की राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं। चिराग इसके पहले उपचुनाव में उम्मीदवार देते रहे हैं लेकिन इसका नुकसान कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी को उठाना पड़ा है। अब चिराग पासवान ने एक कदम पीछे लिया है, जाहिर है वह भविष्य के राजनीतिक विकल्प खुले रखना चाहते हैं। चिराग पासवान फिलहाल किसी गठबंधन में जाने का ऐलान करेंगे इसकी उम्मीद नहीं लेकिन नीतीश कुमार के विरोध में बिहार के अंदर समीकरण बनाने की दिशा में चिराग आगे जरूर बढ़ सकते हैं।

संबंधित खबर -