चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार पर बोला हमला,  महागठबंधन सरकार से किया कई सवाल

 चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार पर बोला हमला,  महागठबंधन सरकार से किया कई सवाल

लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान शुक्रवार को पटना पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से बड़ा सवाल किया I दरअसल कुछ दिनों पहले सदन में तेजस्वी यादव ने कहा था कि न मुझे सीएम बनना है और न नीतीश कुमार को पीएम बनना है I हमको जनता के लिए काम करना है. इस पर चिराग पासवान ने कहा कि यह तो अच्छी बात है न तेजस्वी को सीएम बनना है और न नीतीश कुमार को पीएम बनना है तो फिर लड़ाई किस बात की चल रही है I

इसके आगे चिराग पासवान ने कहा कि भले इस बात से महागठबंधन के लोग पल्ला झाड़ रहे हैं लेकिन उन लोग के बर्ताव और कार्यशैली में यह बात नहीं दिखती है I बार-बार महागठबंधन के भीतर एक वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिलती है I जो सीएम नहीं हैं वो सीएम बनने का प्रयास करते हैं और जो सीएम हैं वो कैसे प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदार बन जाए, ये सोचते हैं I

इसके अलावा चिराग पासवान ने बिहार में बिजली दरों में वृद्धि को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा I उन्होंने कहा कि पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही कहा था कि बिजली दर में कमी नहीं होगी, क्योंकि महंगी बिजली लेना पड़ रहा है तो हम सस्ती बिजली बिहार वासियों को कैसे प्रदान करेंगे I चिराग पासवान ने कहा कि हैरत की बात है कि पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, उड़ीसा जैसे राज्यों में बिजली सस्ते दरों पर खरीदी जाती है और आम जनता को सस्ते दरों पर दी जाती है लेकिन बिहार में ऐसा नहीं है I 

संबंधित खबर -