ललन सिंह के बयान पर चिराग पासवान ने किया पलटवार, कहा-BJP का आशीर्वाद था कि नीतीश कुमार को CM बने
राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिलने के बाद लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने शुक्रवार को कहा यह न्यायालय का मामला है, सजा देने का काम भी कोर्ट ने किया था I यह न्यायिक प्रक्रिया का एक हिस्सा है अगर कुछ तथ्य और सामने आएंगे तो न्यायालय इस पर फैसला लेगा I वहीं ललन सिंह के बयान पर चिराग पासवान ने कहा राजनीति में षड्यंत्र करके किसी के ऊपर बयानबाजी करना ये तो समझ में आता है, लेकिन न्यायिक मामले पर सवाल खड़ा करना उचित नहीं है I आगे उन्होंने कहा कि BJP का आशीर्वाद था कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया गया I
इसके अलावा चिराग पासवान ने कहा कि संसद में जितनी ज्यादा बहस हो उतना अच्छा है I मणिपुर मामले पर भी बहस करना चाहते थे लेकिन विपक्ष ने हमेशा पेंच फंसा कर रखा कि प्रधानमंत्री जब तक जवाब नहीं देंगे तब तक बहस नहीं होगी I अविश्वास पत्र लाने का सिर्फ एक कारण है कि प्रधानमंत्री को बोलने के लिए बाध्य करना चाहते थे I विपक्ष राजनीति करने के लिए मुद्दों को उठाते तो हैं लेकिन उसके समाधान पर काम नहीं करते I
आपको बता दें JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की भाषा पर भी सवाल खड़ा करते हुए चिराग ने कहा कि जिस तरह की भाषा का प्रयोग ललन सिंह ने संसद में किया यह दर्शाता है कि सदन में नहीं बल्कि सड़क पर किसी से बहस कर रहे हो, जिनके साथ पिछले 15 सालों से राजनीति में सक्रिय हैं I मुख्यमंत्री बनते रहे पिछले 2 साल की बातों को छोड़ दिया जाए तो उसके बावजूद भी उसी पर सवाल खड़े करते हुए नजर आते हैं I