चिराग पासवान ने कहा चाचा पशुपति से हाजीपुर सीट के लिए सुलह हो गया, वो छोड़ने के लिए तैयार
सांसद चिराग पासवान जमुई रेलवे स्टेशन पर शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए रविवार को कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जमुई और सिमुलतला रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जाना है I उन्होंने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति इस ऐतिहासिक कार्य के लिए आभार जताया I बात ही बात में चिराग पासवान ने कहा कि वे अपने चाचा के लिए हाजीपुर सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं I
वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जवानी में वे जमुई आए और अब बुजुर्ग बनकर ही जाएंगे I चिराग पासवान के इशारों से यह बात साफ साफ जाहिर हो गया कि अगले लोकसभा चुनाव में वे जमुई से चुनाव लड़ सकते हैं I चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था इतनी बदहाल हो गई है कि 3 साल का सत्र 5 से 6 साल में पूरा हो रहा है I बता दें कि चिराग पासवान जमुई में अमृत भारत स्टेशन योजना कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चिराग पासवान जमुई पहुंचे थे I
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के छात्रों को शिक्षा के अधिकारों से वंचित करना चाहते हैं क्योंकि वह पढ़ जाएंगे तो अपने अधिकारों की बात करेंगे और उनसे अपनी हक मांगेंगे I क्या ऐसे मुख्यमंत्री पर आप यकीन करेंगे या इन्हें बदलेंगे I बिहार की जनता ने उन्हें 2020 में ही उन्हें नकार दिया I इसके बावजूद जनादेश का अपमान करते हुए मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने हुए हैं I सरकार गोलियां चला रही हैं I इसका जवाब 2024 में आप सरकार को अपनी वोट की ताकत से उखाड़ फेंके और बिहार को बचाएं I