रामविलास पासवान की जयंती पर चिराग पासवान की ‘आशीर्वाद यात्रा’ आज
एलजेपी में फूट के बाद जारी सियासी लड़ाई अभी भी खत्म नहीं हुई हैं. रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान और चाचा पशुपति कुमार पारस के बीच सियासी विरासत में वर्चस्व को लेकर घमासान जारी है. दोनों तरफ से जारी राजनीतिक टकरार के बीच आज बिहार में दिवंगत नेता रामविलास पासवान की जयंती मनाई जाएगी. माना जा रहा है कि इस मौके पर दोनों ही अपनी अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे.
सांसद चिराग पासवान अपनी पार्टी में हुई टूट के बाद आज पहली बार बिहार आएंगे. चिराग पासवान पटना पहुंचने के बाद अपने पिता रामविलास पासवान की कर्मभूमि रहे हाजीपुर जाएंगे और वहां दलित बस्ती में पासवान की जयंती मनाएंगे. रामविलास पासवान की जयंती पर चिराग पासवान हाजीपुर से ‘आशीर्वाद यात्रा’ शुरू कर रहे हैं. चिराग के नेतृत्व वाले खेमा ने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी समूह से जारी लड़ाई के बीच सड़क पर उतर रहे हैं.