चित्रांश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने कई परियोजनाओं को शुरू करने की घोषणा की
नयी दिल्ली, 21 फरवरी ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के प्रमुख प्रकोष्ठ चित्रांश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने एक महत्वपूर्ण बैठक की और कायस्थों के आर्थिक विकास और उद्धार के लिए अनेक परियोजनाओं को प्रारंभ करने की घोषणा की। चित्रांश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नवीन कुमार ने सर्वप्रथम चित्रांश नेटवर्क इंटरनेशनल परियोजना को विस्तार से बताया कि इससे चित्रांश नेटवर्क इंटरनेशनल के सदस्य बनकर लोग किस तरह लाभान्वित हो सकते हैं और अपने द्वारा सदस्यता बढ़ा कर धनार्जन भी कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त वैश्विक चित्रांश व्यापारिक संघ की भी घोषणा की गई और श्री नवीन कुमार ने समस्त कायस्थ व्यापारियों को इसका सदस्य बनने का भी आह्वान किया। इसके बाद उन्होंने कायस्थ रोजगार मंच एवं माइक्रो फाइनेंस कम्पनी प्रारंभ करने की भी घोषणा की। उसके पश्चात ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के ग्लोबल अध्यक्ष श्री राजीव रंजन प्रसाद जी ने चित्रांश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभी पदाधिकारियों को इन परियोजनाओं के लिए बधाई दिया और कायस्थ समुदाय को आश्वासन दिया कि चित्रांश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के माध्यम से कायस्थ समुदाय के आर्थिक विकास और उद्धार हेतु कृतसंकल्पित हैं।
उसके बाद ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन ने भी चित्रांश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को इन परियोजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए बधाई दिया और अपने आशीर्वाद से अनुग्रहित किया।
इस अवसर पर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आलोक अविरल, महाराष्ट्र प्रदेश के महासचिव रविप्रकाश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने अपने महत्वपूर्ण सुझावों से अवगत कराया।