Christmas 2022: पटना में क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर बढ़ी केक व चॉकलेट्स की डिमांड
प्रभु यीशु के आगमन यानी क्रिसमस त्योहार काफी करीब है I जिसको लेकर शहर के सभी चर्च सजाये जा रहे हैं I बाजार में भी इसको लेकर चहल-पहल बढ़ गयी है I क्रिसमस और नववर्ष को लेकर पटना सहित पटना सिटी, दानापुर की बेकरी शॉप्स में केक की डिमांड हर बार से अधिक बढ़ी है I बेकर्स की मानें तो इस बार 40% तक तेजी आयी है I बेकरी संचालकों का कहना है कि क्रिसमस केक के साथ ही आता है I
आपको बता दें क्रिसमस और न्यू इयर को लेकर राजधानी पटना में दो साल बाद काफी उत्साह और उमंग देखने को मिलेगा I इसे देखते हुए केक विक्रेताओं ने अलग- अलग फ्लेवर और डिजाइन में केक तैयार कर रहे हैं I क्रिसमस के मौके पर रेडीमेड केक से अधिक स्पेशल केक के आर्डर मिले हैं I एक अनुमान के मुताबिक दो-तीन करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार की उम्मीद है I
बताया जा रहा है कि इस बार क्रिसमस के लिए विशेष तौर पर आकर्षण पैकिंग तैयार की गयी है I आमतौर पर केक को सामान्य डिब्बों में रखकर दिया जाता था, इस बार डिजाइनर व क्रिसमस सेलिब्रेशन जैसे डिजाइन वाले डिब्बों में केक को पैक किया जायेगा I पटना के सभी केक और स्वीट्स स्टोर के प्रबंधक एक महीने पहले से इसकी तैयारी में जुट गये हैं I इन दिनों क्रिसमस को लेकर इससे जुड़े कई प्रकार के केक मार्केट में उपलब्ध हैं I