देशभर में सिनेमाघर आज से पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गत् रविवार को पूरे देशभर में सिनेमाहाॅल खोलने की घोषणा की है। लेकिन कोरोनाा कोविड-19 के दिषश निर्देशों को सख्ती से अनुपालन करना अनिवार्य होगा। सिनेमाहाॅल में भीड़ एकत्र न हो इसको ध्यान में रखते हुए डिजिटल खरीद टिकटों का तथा मल्टीप्लेत्स टाइमिंग में बदलाव दिषा निर्देशों में कहा गया है।
सामाजिक दूरी को कोरोना गाइडलाइन्स के तहत बनाए रखने की अपील किया गया है। आडिटोरियम में फेस मास्क हर स्क्रीनिंग के बाद पहनना अनिवार्य होगा। सिनेमाहाॅल में फिल्म देखने वालों के लिए यह एक अच्छी खबर है वे अब फिल्म का आनंद ले सकते है। 100 फीसदी क्षमता के तहत सिनेमा हाॅल को खोलने की अनुमति दी गयी है।
सामाजिक दूरी को बढ़ावा देने के लिए सभी तरह के भुगतानों का डिजिटल लेनदेन के तहत भुगतान करने का सुझाव दिया गया है। टिकट बुकिंग के समय काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग सुविधा हेतु संपर्क नम्बर लिया जायेगा। सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन्स मानदंडों के साथ टिकट काउन्टर को भीड़ से बचने के लिए पर्याप्त संख्या में बाॅक्स आफिस पर काउंटर को खोला जाएगा।
सिनेमाहाॅल में हैंड सैनेटाइजर का उपयोग प्रवेश और निकासद्वार उपलब्ध होनी चाहिए। सभी कर्मचारियों व दर्शकों की स्क्रीनिंग प्रवेश करते समय होनी चाहिए तथा आरोग्य सेतु ऐप सभी के मोबाइल फोन में होना जरूरी बताया गया है।
सिनेमा मालिकों को बाॅक्स आफिस के सभी हिस्से, स्क्रनिंग के उपरांत हाॅल की सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है।
संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।