पटना विश्वविद्यालय में छात्रों और प्रशासन के बीच झड़प,  हॉस्टल्स को नए नियमों को लेकर कर रहे थे विरोध

 पटना विश्वविद्यालय में छात्रों और प्रशासन के बीच झड़प,  हॉस्टल्स को नए नियमों को लेकर कर रहे थे विरोध

पटना यूनिवर्सिटी में हॉस्टलस को नए नियमों के साथ खोलने के खिलाफ हॉस्टल्स के छात्रों ने विश्वविद्यालय में जमकर प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के दौरान पटना कॉलेज में चल रहे सभी क्लास को बंद कराया गया है। यूनिवर्सिटी में तालाबंदी की गई है। सड़क को भी जाम किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार छात्रों और प्रशासन के बीच झड़प हुई है। एक छात्र के हाथ में काफी चोट आई है। छात्रों ने प्रिंसिपल और कुलपति का पुतला भी दहन किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आज से हॉस्टल्स को खोलने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी के कैंपस में हुई गोलीबारी और बमबाजी के बाद यूनिवर्सिटी के चार हॉस्टल ( नदमी, इकबाल, जंक्शन, मिंटो) को खाली करवा दिया गया है।

इसके बाद आज से हॉस्टल्स को नए नामों के साथ खोल जाएगा। इसका विरोध हॉस्टल्स में रहने वाले छात्र कर रहे है। वहीं, पटना यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रोफेसर रजनीश का कहना हैं कि कुछ छात्र अक्सर इसका फायदा भी उठाते थे कि मैं मिंटो का छात्र हूं, मैं जैक्सन का छात्र हूं। इस बदली व्यवस्था से ये भावना खत्म होगी।

इसका मुख्य मकसद छात्रों में तनाव ना हो, इगो क्लैश ना हो और सद्भाव बना रहे। हॉस्टल्स में सीट आवंटन के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए छात्र 29 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। हॉस्टल्स में अब सिर्फ पटना विश्वविद्यालय के ही छात्र रहेंगे।

संबंधित खबर -