भागलपुर और दरभंगा में सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों में झड़प, कई लोग घायल

 भागलपुर और दरभंगा में सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों में झड़प, कई लोग घायल

बिहार के भागलपुर जिले के लोदीपुर में शुक्रवार को सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन के दौरान पथराव के बाद दो समूहों के बीच झड़प हो गई I मौके पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया I इस मामले में भागलपुर एसपी राज ने कहा है कि लोदीपुर थाना अंतर्गत मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई I मूर्ति विसर्जन अब शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है I स्थिति को बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है I

एसपी राज ने आगे कहा कि इस घटना में दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी I दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा I दरअसल, सरस्वती प्रतिमा को विसर्जन के लिए सबलपुर से गंगटा नदी लाया जा रहा था I इसी दौरान सरस्वती मां के प्रतिमा पर किसी ने पत्थर फेंक दिया I इसके बाद विवाद शुरू हो गया और धीरे-धीरे दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई I साथ ही कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई है I सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दोनों पक्षों में हुई इस झड़प में कई राउंड गोली फायरिंग की भी बात सामने आई है I बताया जा रहा है कि  पत्थरबाजी में 10 से 12 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं I

आपको बता दें इसकी पुष्टि पुलिस प्रशासन नहीं कर रही है I पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है I आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने का काम शुरू हो गया है I घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी राज, सीटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी एसडीएम धनंजय कुमार के अलावा छह थानों की पुलिस और भारी संख्या में दंगा नियंत्रण बल क्षेत्र में तैनात हो गया I देखते ही देखते पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया I स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया है, लेकिन अभी भी माहौल संवेदनशील और तनावपूर्ण है I

दूसरी तरफ बिहार के दरभंगा जिले से भी सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प की खबर सामने आई है I दरभंगा में हुई दो समुदायों के बीच झड़प पर यहां के डीएम राजीव रौशन ने कहा, “बहेड़ा थाना अंतर्गत मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई I अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में लिया I इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा रही है I दो समुदायों के बीच पथराव हुआ है I फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है I कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है I”

संबंधित खबर -