राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में चला स्वच्छता अभियान

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) अमरसिंह महाविद्यालय लखावटी की राष्ट्रीय सेवा योजना तृतीय इकाई द्वारा गांव सूरजपुर टीकरी में सात दिवसीय सेवा शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को कालेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ के डी वर्मा ने फीता काट कर मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सेवा करना मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म होता है।
देश सेवा और समाज सेवा में किसी को भी पीछे नहीं रहना चाहिए। शिविर में भाग ले रहे छात्र स्वयं सेवकों ने मुख्य अतिथि का पुष्प वर्षा कर तिलक लगाकर भावभीना स्वागत सत्कार किया और स्वागत गान सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। शिविर स्थल पर छात्र छात्राओं ने साफ सफाई की और शानदार रंग-बिरंगी रंगोली बनाई।

आपको बता दें कार्यक्रम अधिकारी डा आर चंद्रा ने स्वयं सेवकों का मार्ग दर्शन करते हुए दिशा निर्देश दिए। और विभिन्न कार्यक्रम संपन्न कराये डॉ सचिन जैन डॉ अभिषेक आदि मौजूद रहे I