जातीय जनगणना पर CM नीतीश और तेजस्वी यादव की मुलाकात, वाम और कांग्रेस के सदस्य भी रहे मौजूद

 जातीय जनगणना पर CM नीतीश और तेजस्वी यादव की मुलाकात, वाम और कांग्रेस के सदस्य भी रहे मौजूद

बिहार में जातीय जनगणना पर एक बार सियासत तेज हो गई. राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जातीय जनगणना की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेंबर में यह मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान काम और कांग्रेस के सदस्य भी साथ रहे.तेजस्वी ने कहा कि जातीय जनगणना कराने को लेकर मुख्यमंत्री भी पक्ष में हैं.

सर्वदलीय टीम इस संबंध में प्रधानमंत्री से मिल भी चुकी है, लेकिन एक दिन पहले फिर संसद में भाजपा नेता ने कहा है कि देश में अब जातीय जनगणना जरुरी नहीं है. ऐसे में अब मुख्यमंत्री इसे राज्य सरकार के स्तर पर कराएं. इस संबंध में हम मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखेंगे.

जरा एक नजर इधर भी : बिहार की मिट्टी ने फिर उगला सोना, मिला स्वर्ण भंडार

तेजस्वी ने कहा कि जब हम सभी दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिलकर वापस आये थे, तो उस वक्त यह कहा गया था कि उपचुनाव के बाद सर्वदलीय बैठक कर निर्णय लिया जायेगा, लेकिन अब तक इस संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई है. इसलिए हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि सत्र के दौरान जातीय जनगणना कराने की घोषणा करें.

विधानसभा परिसर में मंगलवार को मिली शराब की खाली बोतल को लेकर फिर से तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है.

संबंधित खबर -