बिहार में शराबबंदी को लेकर CM नीतीश कुमार ने विपक्ष से किया सवाल, बोले संकल्प लेकर भूल गए क्या?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जनता के दराबर में राज्य में शराबबंदी को लेकर पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि यह सही नहीं है कि बिहार में अपराध बढ़े हैं। पहले की तुलना में यह घटा है। जब से हमलोग शराबबंदी लागू किये हैं, तब से अपराध में भी कमी आई है। सड़क दुर्घटनाएं भी कम हुई हैं। पहले शराब पीकर गाड़ी चलाने से सड़क दुर्घटना के काफी मामले सामने आते थे। अभी देशभर का रोड एक्सिडेंट का फिगर देख लीजिये, इसमें अभी बिहार की क्या स्थिति है पता चल जाएगा।
सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कहीं कोई आपराधिक घटनाएं होती हैं तो हर घटना पर पूरे तौर पर जांच के बाद कार्रवाई होती है। पुलिस को निर्देश है कि कहीं कोई घटना होती है तो जांच कीजिये और कार्रवाई करिये। प्रशासन और पुलिस इस मामले में सक्रिय है। जहां कहीं भी कुछ हो रहा है उस पर एक्शन हो रहा है। कुछ जगह घटना अलग किस्म की हुई है। एक जगह नक्सलियों का मामला आया है तो पूरे तौर पर जांच हो रही है। एक-एक चीज को देखा जा रहा है।
आपको बता दें नीतीश कुमार आज मंगलवार को शराबबंदी को लेकर बैठक करेंगे। वही, सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष का नाम लिये बगैर कहा कि भूल गये क्या? जिस समय शराबबंदी लागू की गयी थी, कितनी मजबूती के साथ सभी ने संकल्प लिया था। सर्वसम्मति से लागू किया गया। इसमें किसी पार्टी का विरोध नहीं था। सत्ता हो या विपक्ष, सबकी सहमति से यह हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के लोगों के बारे में गलतफहमी पैदा की जाती है। बिहार के अधिकतम लोग इन सब चीजों के मामले में बहुत अच्छे विचार के हैं। चंद लोग तो गड़बड़ होंगे ही, दुनिया में कोई कह ही नहीं सकता है कि हर आदमी ठीक हो जायेगा। कुछ लोग हैं, जिन्हें शराबबंदी अच्छी नहीं लगती है, वैसे लोग मेरे खिलाफ हैं।