CM नीतीश कुमार ने BJP से तोड़ा नाता, राजपाल को देंगे इस्तीफा, RJD संग बनेगी नई सरकार

 CM नीतीश कुमार ने BJP से तोड़ा नाता, राजपाल को देंगे इस्तीफा, RJD संग बनेगी नई सरकार

बिहार में CM नीतीश कुमार ने BJP से अपना नाता तोड़ लिया है I आज मंगलवार को JDU की बैठक में इस पर मुहर लग गई है I बैठक में नीतीश कुमार ने JDU के सांसदों और विधायकों को बताया कि कैसे BJP उनके दल को तोड़ने की कोशिश कर रही है I इसीलिए नीतीश कुमार अब ऐसे दल के साथ नाता नहीं रखना चाहते हैं जो उनके दल को तोड़े I बैठक में मौजूद नेताओं ने नीतीश कुमार को निर्णय लेने की स्वतंत्रता दी जिसके बाद उन्होंने BJP से नाता तोड़ने की ऐलान किया I

आपको बता दें इससे पहले नालंदा से सांसद कौशलेन्द्र ने भी दावा किया है कि JDU के विधायकों को भाजपा की ओर से तोड़ने के लिए प्रलोभन दिया गया थाI विधायकों को भाजपा द्वारा 6-6 करोड़ रुपए का ऑफर देने की बात कही गई I यहां तक कि रविवार को JDU अध्यक्ष ललन सिंह ने भी कहा था कि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमर को कमजोर करने के लिए चिराग मॉडल अपनाया गया I बाद में RCP के रूप में फिर से चिराग मॉडल 2 लाया जा रहा था I लेकिन समय रहते JDU ने इसे पहचान लिया I उन्होंने कहा था कि हम सब जानते हैं कि चिराग मॉडल किसका था I कहा गया कि उनका इशारा BJP की ओर था I

सीएम नीतीश कुमार शाम 4 बजे अपना इस्‍तीफा दे देंगे। इसके बाद वह नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव के साथ राजभवन जाएंगे। नीतीश को RJD के अलावा कांग्रेस और लेफ्ट का भी समर्थन प्राप्‍त है। बताया जा रहा है कि राज्‍यपाल के सामने 160 विधायकों की परेड होगी।  नई सरकार में नीतीश कुमार के साथ तेजस्‍वी यादव भी शपथ ले सकते हैं। पटना में राजनीतिक उलटफेर और सियासी हलचल के बीच राजभवन के आसपास गहमागहमी काफी बढ़ गई है। 

संबंधित खबर -