आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के जन्मदिन पर नहीं पहुंचे CM नीतीश कुमार, आखिर क्यों ? जानें

 आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के जन्मदिन पर नहीं पहुंचे CM नीतीश कुमार, आखिर क्यों ? जानें

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का रविवार को 76वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया I राजधानी पटना से लेकर जिले भर में कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने तरीके से अपने नेता का जन्मदिन मनाया I इस बीच सियासी गलियारे में चर्चा है कि बात-बात पर लालू से मिलने वाले नीतीश कुमार आरजेडी सुप्रीमो लालू के जन्मदिन पर उनसे क्यों नहीं मिलने गए? दोनों चंद कदम की दूरी पर रहते हैं, लेकिन जन्मदिन पर नहीं पहुंचने के पीछे आखिर क्या मजबूरी है? जेडीयू आरजेडी इस पर कुछ कह ले लेकिन सियासी गलियारे में इसको लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि आखिर नीतीश क्यों नहीं गए?

आपको बता दें जन्मदिन पर लालू से मिलने न जाना इसलिए खटकता है क्योंकि कई बार ऐसे मौके आए हैं कि सीएम नीतीश कुमार पैदल ही टहलते हुए लालू से मिलने के लिए पहुंच चुके हैं I आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जब दिल्ली से पटना आए थे तो उस वक्त भी नीतीश कुमार मिलने के लिए पहुंच गए थे I सवाल के जवाब में मीडिया से नीतीश ने कहा था कि लालू यादव की तबीयत खराब थी तो वो हाल-चाल लेने के लिए चले आए थे I

बता दें कि इफ्तार के मौके पर भी नीतीश कुमार पहुंच चुके हैं I अब जन्मदिन पर क्यों नहीं गए इसको लेकर सवाल जरूर उठ रहे हैं I हालांकि नीतीश कुमार ने ट्वीट कर और फोन कर लालू यादव को जन्मदिन की बधाई जरूर दी है I वहीं दूसरी ओर लालू के जन्मदिन का एक वीडियो भी सामने आया है I इसमें परिवार के लोग हैं I लालू केक काट रहे हैं I तेजस्वी यादव भी हैं I आरजेडी के कई नेता भी हैं I इस वीडियो की सबसे ज्यादा खास बात है कि जन्मदिन के मौके पर जन्मदिन का गाना नहीं बल्कि तेजस्वी को सीएम बनाने वाला गीत बज रहा है I ‘तेजस्वी के सीएम बनइहें देवी मैया…’ इस वीडियो पर कुछ यूजर्स ने कमेंट करके यह भी पूछा कि नीतीश कुमार नहीं दिख रहे हैं I

संबंधित खबर -