असम चिमनी ब्लास्ट में बिहार के 2 मजदूरों की मौत पर CM नीतीश कुमार ने जताया दुःख
बिहार के मजदूरों की असम के कछार में चिमनी ब्लास्ट में मौत हो गई I दोनों मृतक बिहार के खगड़िया के रहने वाले थे I मरने वाले दोनों मृतक पिता और पुत्र बताए जा रहे हैं I वहीं शनिवार को बिहार सरकार ने मजदूरों की मौत पर दुख जताया हैI साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये देने की बात कही है I
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “असम के कछार में चिमनी ब्लास्ट में बिहार के खगड़िया के बछौता गांव के रहने वाले दो मजदूरों की मृत्यु दुःखद I बिहार के मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा I साथ ही लिखा कि स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को असम सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतक के पार्थिव शरीर को उनके गांव तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है I”
आपको बता दें कि मरने वाले दोनों पिता पुत्र हैं I ये ब्लास्ट शुक्रवार को हुआ है I बताया जा रहा है कि असम के काछार जिले के सिलचर क्षेत्र में एक ईंट भट्टे पर दर्जनों मजदूर काम करते थे I शुक्रवार की रात भी सभी मजदूर भट्टा पर आग फूंकने का ही कार्य कर रहे थे I कहा गया कि इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ और भट्टे की चिमनी भरभराकर गिर गई I इसमें दो लोगों की मौत हो गई I