CM नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को दिया निर्देश, कहा वायरल बुखार से पीड़ित बच्चों के इलाज में कोताही ना करें, इसको लेकर अलर्ट और एक्टिव रहें

 CM नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को दिया निर्देश, कहा वायरल बुखार से पीड़ित बच्चों के इलाज में कोताही ना करें, इसको लेकर अलर्ट और एक्टिव रहें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वायरल फीवर को लेकर स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है। निर्देश में उन्होंने कहा कि वायरल बुखार से पीड़ित बच्चों के इलाज में कोताही ना हो, यह सुनिश्चित करें। फीवर को लेकर अलर्ट और एक्टिव रहें। वायरल बुखार के लक्षणों पर भी नजर बनाये रखें। अस्पतालों में दवा की पर्याप्त उपलब्धता या व्यवस्था रखें। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वायरल बुखार से पीड़ित बच्चों के इलाज में कोई कमी नहीं रहेगी।

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने बीते दिन शनिवार को एक अणे मार्ग में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। साथ ही कोरोना जांच, टीकाकरण एवं बच्चों में फैल रहे वायरल बुखार से बचाव को लेकर अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। नीतिश कुमार ने कहा कि वायरल बुखार को लेकर विभाग जो कदम उठा रहा है, उसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से लोगों को दें।

उन्होंने यह भी कहा कि शहरी क्षेत्रों में जिनका टीकाकरण रह गया है, उनका जल्द-से-जल्द टीकाकरण करवाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण का कार्य तेजी से पूरा करें। खासकर मुंबई, केरल और तमिलनाडु से आने वाले लोगों की कोरोना जांच अवश्य करायें। रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर बाहर से आने वालों पर ध्यान रखें। ऐसे जगहों पर कोरोना जांच की व्यवस्था रखें। टीकाकरण कोरोना से बचाव का कारगर उपाय है। कोरोना की जांच भी बहुत महत्वपूर्ण है।

संबंधित खबर -