सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मंत्रियों को दी जिलेवार जिम्मेदारी
बिहार में कोविड वायरस संक्रमण के मामलों में बीते कुछ हफ्तों से तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। ऐसे में सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में कई सख्त पाबंदियों को भी लागू किये है। इसी बीच कोरोना संकट काल में राज्य की स्थिति को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने मंत्रियों को जिलेवार जिम्मेदारी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दी है। राज्य के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को पटना जिले में और रेणु देवी को बांका एवं बेगूसराय की जिम्मेदारी सौंपी है।
सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना को रोकने के लिए मंत्रियों को दी जिलेवार जिम्मेदारी :
सीता कुमारी – लखीसराय
संतोष कुमार सुमन – जहानाबाद
मुकेश सहनी – मुज्फ्फरपुर
विजय कुमार चौधरी – नालंदा, शेखपुरा
विजेंद्र प्रसाद यादव – पूर्णिया, किषनगंज
अशोक चौधरी – रोहतास, जमुई
मंगल पांडेय – भोजपुर, बक्सर
सैयद शाहनवाज हुसैन – गया
श्रवण कुमार – समस्तीपुर
मदन सहनी – खगड़िया
प्रमोद कुमार – कटिहार
जिवेष कुमार – सहरसा
राम सूरत कुमार – भागलपुर
अमरेंद्र प्रताप सिंह – गोपालगंज, अरवल
रामप्रीत पासवान – कैमूर
संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।