रेलवे लाइन के दोहरीकरण के लिए अयोध्या से सीतामढ़ी तक की परियोजना से CM नीतीश कुमार खुश

 रेलवे लाइन के दोहरीकरण के लिए अयोध्या से सीतामढ़ी तक की परियोजना से CM नीतीश कुमार खुश

केंद्रीय कैबिनेट ने अयोध्या से मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी (पुनौरा धाम) तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण का फैसला किया है I इस फैसले का सीएम नीतीश कुमार ने स्वागत किया है I मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘दिनांक 22.09.2024 को पत्र के माध्यम से मैंने प्रधानमंत्री से मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी (पुनौरा धाम) हेतु रेल संपर्कता के संबंध में अनुरोध किया था I

आज शुक्रवार को अयोध्या से मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी तक 4,553 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 256 किलोमीटर की रेल लाइन के दोहरीकरण का फैसला केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया है I यह फैसला स्वागतयोग्य है I आगे सीएम नीतीश ने कहा कि ‘इस रेल मार्ग के बन जाने से श्रद्धालुओं को अयोध्या के साथ ही मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम आने में सुविधा होगी I इसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है I’

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने गुरुवार को 6,798 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली दो रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी है I इसमें बिहार को बड़ी सौगात मिली है. स्वीकृत परियोजनाओं में बिहार में नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा और सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर खंडों का दोहरीकरण होना है I यह 256 किमी की दूरी को कवर करती है I इस योजना के तहत अयोध्या से सीधे मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी तक कनेक्टिविटी बढ़ेगी I

संबंधित खबर -