CM नीतीश कुमार ने आपातकालीन संचालन केंद्र का किया उद्घाटन, समर्थन प्रणाली का शुभारंभ
बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने आज बुधवार को सरदार पटेल भवन में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नवीकृत राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र का उद्घाटन किया तथा निर्णय समर्थन प्रणाली का शुभारंभ किया। इस व्यवस्था की शुरुआत होने से आपदा प्रबंधन कार्यों का और बेहतर ढंग से समन्वय के साथ निष्पादन किया जा सकेगा।
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और आपदा प्रबंधन विभाग आपदा प्रबंधन कार्यों का बेहतर ढंग से निष्पादन कर रहे हैं। जिन नई डिवाइस और तकनीक का प्रयोग हो रहा है, उनके संबंध में कर्मियों तथा लोगों को प्रशिक्षित एवं जागरूक करते रहने का निर्देश दिया है।
नीतीश कुमार ने कहा राज्य में जनता ने जब से सेवा करने का मौका दिया तब से हमलोगों ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतर एवं महत्वपूर्ण काम किए हैं, जिससे लोगों को आपदा के समय तुरंत राहत पहुंचाई जा सके। हमारा मानना रहा है कि राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है।