सीएम नीतीश कुमार ने राजगीर में बन रहे है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का किया निरीक्षण
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शनिवार को नालंदा के पर्यटक स्थल राजगीर में बन रहे है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया I उनके साथ में विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद थे, सीएम नीतीश कुमार पटना से हेलीकॉप्टर से सीधे राजगीर पहुंचे थे, हालांकि इस निरीक्षण के दौरान मीडियाकर्मियों को बहुत दूर रखा गया था I सीएम ने खुद स्टेडियम को बारीकी से जाकर देखा और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए I
आशा है कि इसी माह स्टेडियम का उद्घाटन किया जाएगा, जिसको लेकर बचे हुए काम को तेजी से किया जा रहा है I सीएम नीतीश कुमार के निरीक्षण से पहले पटना कमिश्नर रहे कुमार रवि समेत अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया था I इस स्टेडियम के बनने से जिलेवासियों में काफी खुशी है, क्योंकि अब यह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैच खेला जाएगा I यह परियोजना केवल क्रिकेट तक ही सीमित नहीं है, इसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, कबड्डी, और कई खेलों के लिए सुविधाएं शामिल हैं I एक अलग ही नालंदा की पहचान पूरे देश दुनिया में जाएगी I
आपको बता दें सीएम नीतीश कुमार ने वर्ष 2007 में इसकी घोषणा की थी I घोषणा किए 17 वर्ष हो गए मगर अभी भी काम पूरा नहीं हुआ है I बताया जा रहा है कि 740 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली यह परियोजना 90.765 एकड़ में फैली है और इसे देश की सबसे आधुनिक खेल सुविधाओं से लैस होगा I क्रिकेट एकेडमी में एक मुख्य क्रिकेट स्टेडियम के साथ आठ छोटे स्टेडियम, एक विश्व स्तरीय खेल पुस्तकालय और विभिन्न खेलों के लिए प्रशिक्षण केंद्र शामिल हैं I मुख्य स्टेडियम में लगभग पचास हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी, जबकि छोटे स्टेडियमों मे से दस हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी I