महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर CM नीतीश कुमार ने कहा-आज जो केंद्र में हैं वो देश के लिए..

 महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर CM नीतीश कुमार ने कहा-आज जो केंद्र में हैं वो देश के लिए..

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज गुरुवार को मुंबई में शिवसेना यूबीटी प्रमुख एवं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरेसे मिलकर विपक्षी एकता पर बात की I इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज जो केंद्र में हैं वो देश के लिए काम नहीं कर रहे हैं I समझ लीजिए इतिहास बदल रहा है I बीजेपी पर हमला करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पहले कितना ज्यादा काम होता था I

CM नीतीश कुमार ने कहा कि वह मीडिया के साथियों को कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन आज इस पर भी कब्जा है I अलग-अलग राज्यों में दूसरी पार्टी के लोगों ने जो काम किया है उसकी कोई चर्चा नहीं होती है I देश के हित में जरूरी है कि यह आगे बढ़े I आपस में किसी तरह का विवाद नहीं हो, लेकिन कोशिश क्या हो रही है कि समाज में एक तरह का विवाद पैदा हो, जो नहीं होना चाहिए I हिंदू-मुस्लिम या किसी जाति के हों सबको एकता में रहना चाहिए I हमलोग तो यही चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियां एक साथ मिलकर काम करेंगी I

विपक्षी एकता को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत से लोगों से बात हो गई है I आज वह मुंबई गए हैं तो वहां भी बात हुई है I आगे जो करना होगा वो करेंगे I उद्धव ठाकरे की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनका और मेरा विचार तो एक ही है न I देश के हित में काम करना है I बातचीत तो होती रहती थी I तय था कि मिलना है तो इन्होंने आज ही का समय दिया था I नीतीश कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं कि पूरे देश में अधिक से अधिक पार्टियां एकजुट हों, मिलकर हम सब लड़ेंगे I अब यह तय होगा कि कब सबकी मीटिंग होगी I

संबंधित खबर -