CM नीतीश कुमार ने जेडीयू सांसदों से की मुलाकात, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बुलाई मीटिंग
मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार जेडीयू के सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर ये मीटिंग बुलाई गई है। नीतीश कुमार सांसदों से वन-टू-वन चर्चा कर रहे हैं। कटिहार से सांसद दुलाल चंद गोस्वामी ने मुलाकात से पहले दैनिक भास्कर से कहा कि हमें 16 सीटों को 40 तक ले जाना है। इसके लिए हम तैयार हैं।
सांसद लालचंद गोस्वामी भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। इसके बाद पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर के सांसद सुनील कुमार, जहानाबाद के सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी मुख्यमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे। लोकसभा चुनाव में अब सिर्फ एक साल का ही समय बचा है। इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।
उन्होंने पहले पटना में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई। फिर दो दिन पहले अपने विधायकों और विधान पार्षदों से अपने आवास पर वन टू वन मुलाकात की। अब सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार आज जेडीयू के 16 लोकसभा सदस्यों, और 4 राज्य सभा सदस्यों से वन टू वन मुलाकात करेंगे। राज्यसभा के उपसभापति और सांसद हरिवंश सिंह से मुलाकात नहीं होगी। सांसदों के लिए लंच का इंतजाम भी सीएम आवास में किया गया है।