गुवारीडीह में सीएम नीतीश कुमार ने किया प्राचीन सभ्यता के अवशेषों का अवलोकन,कहा-मोड़ी जाएगी कोसी की धार

 गुवारीडीह में सीएम नीतीश कुमार ने किया प्राचीन सभ्यता के अवशेषों का अवलोकन,कहा-मोड़ी जाएगी कोसी की धार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर जिले के बिहपुर में जयरामपुर के गुवारीडीह बहियार में करीब तीन हजार पूर्व की प्राचीन सभ्यता के मिल रहे अवशेषों का अवलोकन किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि कि पुरातात्विक अवशेष के संरक्षण के लिए कोसी के धार को मोड़ा जाएगा। स्थल का पूर्ण अध्ययन होगा। वह रविवार को गुवारि डीह का का निरीक्षण करने आए थे।

उन्होंने स्थल निरीक्षण के बाद जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ कोसी धार का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लगभग ढाई हजार साल पुराना ऐतिहासिक स्थल है। पुरातत्व विभाग और जल संसाधन विभाग की पूरी टीम कोसी कछार के पूरे एरिया में उत्खनन कर अवशेषों को खोजेगी। मैनिंग विभाग के अभियंताओं को भी निर्देश दिया गया है। यह बड़ी खुशी को बात है कि बिहार इतना पुराना ऐतिहासिक स्थल मिला है। उस समय यहां लोग शहर या गांव बनाकर रहते होंगे।

नीतीश ने कहा कि अध्ययन करने के बाद इन क्षेत्रों में जहां जहां अवशेष मिलेंगे उसके बाद कोसी के धारा को मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया जाएगा।

धार में परिवर्तन के बाद इस इलाके में कटाव की समस्या भी समाप्त हो जाएगी|

PLEASE DO LIKE, SHARE AND COMMENT

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198431936

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h3n

संबंधित खबर -