CM नीतीश कुमार ने आज मजार पर की चादरपोशी, बिहार के तरक्की की मांगी दुआ
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मंगलवार को फुलवारीशरीफ खानकाह मुजीबिया में उर्स के मुबारक मौके पर हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की।इसके साथ ही उन्होंने राज्य में अमन, चैन एवं तरक्की की दुआ मांगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उर्स के मुबारक मौके पर अनेक वर्षों से मुझे यहां आने का अवसर मिलता रहा है।यहां आकर मुझे काफी प्रसन्नता होती है।
उसके बाद मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा, हमारी कामना है कि समाज में प्रेम और भाईचारे का माहौल बना रहे। सभी लोग एकजुट होकर राज्य और देश के विकास में अपना योगदान दें। कहा कि लोगों के बीच आपस में प्रेम एवं सद्भाव हो और सभी लोग मिलकर रहें। इस अवसर पर खानकाह-ए-मुजीबिया के प्रबंधक हजरत मौलाना मिनहाजउद्दीन कादरी ने नीतीश कुमार को राज्य की सुख, शांति एवं समृद्घि के लिए दुआ करायी।
आपको बता दें चादरपोशी से पहले नीतीश कुमार ने खानकाह मुजीबिया के पीर सज्जादानशीं हजरत मौलाना सैयद शाह मोहम्मद अयातुल्लाह कादरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद रामपाल यादव, बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो इरशादुल्लाह, फुलवारीशरीफ नगर परिषद के अध्यक्ष मो आफताब आलम, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।