CM नीतीश कुमार की एक बार फिर से फिसली जुबान, 400 के बदले 4 हजार पार का लगाया नारा

 CM नीतीश कुमार की एक बार फिर से फिसली जुबान, 400 के बदले 4 हजार पार का लगाया नारा

मधुबनी के धनिकलाल मंडल उच्च विद्यालय पिपरोन में आज बुधवार को सीएम ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया । सीएम ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में भीषण गर्मी है। उसके बाद हमेशा की तरह एक बार फिर सीएम ने कुछ का कुछ बोल दिया । यानी उनकी जुबान फिर फिलस गई । बीजेपी के चार सौ पार के नारे को उन्होंने 4000 पार कह दिया । ये सुनकर सभी लोग एक दूसरे को देखने लगे ।

सीएम ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में भीषण गर्मी के इस दौर में हम तो आए हैं । झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रामप्रीत मंडल के लिए । इसी दौरान उन्होंने 400 पार के बदले 4000 पार की बात कह दी । सीएम ने कहा, “मुसलमान के लिए हमने कब्रिस्तानों की घेराबंदी शुरू करवाया, मदरसों को भी सरकारी मान्यता दी । हिंदू-मुस्लिम में काफी झगड़ा होता था और स्वास्थ्य की व्यवस्था बहुत खराब थी । हमने सभी क्षेत्र में काम किया अब हिंदू- मुस्लिम झगड़ा भी नहीं होता है ।

आगे सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग तो कुछ काम किया नहीं और भाषण देते रहते हैं । बीच में हमलोग कुछ दिन के लिए इनको ले लिए थे । वही सब भाषण में बोलता रहता है कि हम किए, हम किए । किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ पत्नी, बेटे, बेटियों और परिवार के लिए ही कर रहे हैं । हमलोगों का न कोइ बेटा न कोइ बेटी है, हमलोगों के लिए पूरा बिहार है ।

सीएम ने कहा कि जब हम लोग 2005 के नवंबर से काम करना शुरू किया और तब से ही पूरे राज्य में सब तरह का काम हुआ है । अपने कामों को गिनाते हुए सीएम ने कहा कि पहले लड़कियां पढ़ती नहीं थी । फिर हमने साइकिल और पोशाक योजना चलाई, इंटर पास करने पर 25 हजार, स्नातक पास करने पर 50 हजार की राशि को लागू की । अब लड़कियां पढ़ रही है तो सब सोच समझकर काम कर रही है। 2005 में प्रजनन दर क्या था 4.3 था, जब से लड़कियां पढ़ने लगी तब से प्रजनन दर में भी कमी आई, अब घटकर 2.9 है । हमने सभी क्षेत्र में काम किया ।

संबंधित खबर -