बिहार में आज PM मोदी के सभा से CM नीतीश कुमार बाहर, चिराग पासवान होंगे शामिल, ऐसा क्यों…?

 बिहार में आज PM मोदी के सभा से CM नीतीश कुमार बाहर, चिराग पासवान होंगे शामिल, ऐसा क्यों…?

हवाई अड्डा मैदान में आज यानी 6 मार्च को पीएम मोदी कई बड़े तोहफे देने वाले हैं। ये तोहफे बिहार के अलावा उत्तर बिहार को भी मिलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे की 4 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेतिया में विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी के आगमन से पहले बेतिया में तैयारी पूरी कर ली गई है।

आपको बता दें पूरे शहर में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि पीएम मोदी के कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है। शहर में यातायात का रूट चार्ट भी तैयार किया है। माना ये भी जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी लालू प्रसाद यादव के परिवार वाले बयान पर भी पलटवार कर सकते हैं।

औरंगाबाद में पीएम मोदी की सभा में न पहुंचने वाले चिराग पासवान बेतिया जा रहे हैं। वहीं सीएम नीतीश कुमार इस सभा में मौजूद नहीं रहेंगे। इसके पीछे कारण ये है कि सीएम नीतीश कुमार आज यानी 6 मार्च की शाम दिल्ली के लिए निकलेंगे। वहां से कल यानी 7 मार्च को उन्हें स्कॉटलैंड जाना है। हालांकि नीतीश कुमार की गैरमौजूदगी में उनके करीबी मंत्री विजय चौधरी वहां मौजूद रहेंगे। लेकिन चिराग पासवान का इस कार्यक्रम में जाना ये तो जता ही रहा है कि वो सीएम नीतीश के NDA में आने के बाद भी उनसे दूरी बना कर रख रहे हैं। 

संबंधित खबर -