CM नीतीश कुमार ने बागेश्वर बाबा के बयानों पर उठाए कई सवाल, BJP वालों ने किया पलटवार  

 CM नीतीश कुमार ने बागेश्वर बाबा के बयानों पर उठाए कई सवाल, BJP वालों ने किया पलटवार  

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा कहने आए हैं I आज बुधवार को कथा का आखिरी दिन है I इसके साथ ही बिहार में बाबा को लेकर बयानबाजी जारी है I बीजेपी-जेडीयू आमने-सामने है I मंगलवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बागेश्वर बाबा  के बयानों पर सवाल उठाए थे I अब उनके बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है I

बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और पार्टी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने मंगलवार को ही बयान जारी करते हुए कहा नीतीश कुमार पर हमला किया और कहा कि वह संविधान के एक मात्र ज्ञाता हैं क्या? हिंदू राष्ट्र की बात पर वो इतने तकलीफ में आ रहे हैं तो मुस्लिम परस्ती क्या संविधान में लिखा है क्या? आपकी नाक के नीचे बिहार के सभी जिलों में पीएफआई चल रहा है. आतंक का अड्डा बना दिया

आपको बता दें निखिल आनंद ने आगे कहा कि नीतीश कुमार जनता के लिए बोझ हो चुके हैं. बाबा बागेश्वर जब बिहार में सनातन धर्म के प्रचार में आए हैं तो ऐसे में जेडीयू की तरफ से 50 हजार लोगों को मीट-मटन-मुर्गा की पार्टी देना, ये क्या कोई राजनीतिक दल का कार्यक्रम है क्या? इस तरह से धर्म भ्रष्ट कराने और गंदा काम कराकर आपने बिहार को रसातल के गर्भ में पहुंचाने का काम किया है I

संबंधित खबर -