CM नीतीश कुमार सुपौल पहुंचकर फिजिकल मॉडलिंग सेंटर और पूर्वी कोसी तटबंध का लिया जायजा

 CM नीतीश कुमार सुपौल पहुंचकर फिजिकल मॉडलिंग सेंटर और पूर्वी कोसी तटबंध का लिया जायजा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शुक्रवार को सुपौल के वीरपुर पहुंचकर फिजिकल मॉडलिंग सेंटर और पूर्वी कोसी तटबंध पर कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। करीब दो घंटे तक मुख्यमंत्री ने निरीक्षण करने के बाद विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। 

इसके अलावा पूर्वी कोसी तटबंध के स्पर संख्या 16.30, 20.70, 22.30 पर हो रहे कार्यों का निरीक्षण कर से और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यों को समय पर पूरा करें।

आपको बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीरपुर में बन रहे देश के दूसरे फिजिकल मॉडलिंग सेंटर पहुंचकर 15 मिनट से ज्यादा निरीक्षण किया। उन्होंने दिसंबर महीने तक काम पूरा करने का निर्देश दिया। इसके बाद वह तटबंध के निरीक्षण के लिए निकले। उनके साथ जल संसाधन मंंत्री संजय झा, वन पर्यावरण एवं जल वायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू सहित अन्य अधिकारी थे।

संबंधित खबर -