बिहार में जातीय जनगणना कराने को लेकर CM नीतीश कुमार बोले, जल्द बुलाई जाएगी सर्वदलीय बैठक
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि हमलोग जातीय जनगणना कराने के पक्ष में हैं। जातीय जनगणना से सबको फायदा होगा। हमलोग जातीय जनगणना सही ढंग से करवायेंगे ताकि कोई बचे नहीं। उन्होंने कहा जातीय जनगणना को लेकर बिहार में जल्द ही सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी। बीते दिन सोमवार को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में नीतीश कुमार ने सर्वदलीय बैठक पर कहा कि हमलोग इसे करना चाह रहे हैं। हमने बात कर ली है।
इसके अलावा, सीएम नीतीश ने कहा उपमुख्यमंत्री को भी अपनी पार्टी के लोगों से बात करने के लिए कहा है। बाकी सब लोगों से बातचीत हो गई है। जब वे बातचीत कर लेंगे और इसके बारे में बताएंगे तो उसके बाद सर्वदलीय बैठक की जाएगी। इन प्रिंसिपल हम पहले ही से जातीय जनगणना को लेकर बार-बार कह रहे हैं। उन्होंने ने कहा इसलिए हम ऑल पार्टी मीटिंग करना चाह रहे हैं कि ताकि इसके बारे में सभी लोगों को अच्छी तरह से समझ में आ सकें।
आपको बता दें सीएम नीतीश कुमार ने कहा यह भी होगा कि बहुत लोग सब-कास्ट, ही बोलेंगे, कास्ट नहीं बोलेंगे। इसलिए सब-कास्ट और कास्ट को हर तरह से देखना है। एक-एक चीज के लिए हमने लोगों को कहा भी है। बात भी की है। क्या-क्या किया जाएगा, इन सब चीजों के बारे में अभी कुछ नहीं कहेंगे। जब बैठक होगी, उसी समय कुछ बात को रखेंगे। सबकी सहमति से जो बात निकलेगी। उसी के आधार पर सरकार की तरफ से कास्ट बेस्ड सेंशस का जो तरीका होगा।उसके बारे में एलान किया जाएगा।