CM नीतीश कुमार ने कहा, जातीय जनगणना की मांग पर अभी नही आया PM मोदी का कोई जवाब
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा जातीय जनगणना की मांग देश के अन्य राज्यों से भी उठाई जा रही है। यह देश के हित में है।सबको इसका लाभ मिलेगा। वही, मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना पर प्रधानमंत्री की तरफ से अभी कोई जवाब नहीं आया है। जवाब आएगा तो तुरंत हम बता देंगे।
बता दें कि आज सोमवार को जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात-चीत कर रहे थे। इस दौरान जातीय जनगणना पर राजद फिर पत्र लिख रहा है? इस सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस पर हमें कुछ नहीं कहना है। हम लोग अपनी बात पूरे तौर पर एकसाथ प्रधानमंत्री के समक्ष रख दिये हैं। अब निर्णय लेना केंद्र सरकार का काम है। जो भी जाति ऐसी स्थिति में है, जिन्हें आगे बढ़ाना चाहिए, तो जातीय जनगणना हो जाने से उसकी जानकारी मिलेगी। उन्हें आगे बढ़ाने में सहायता मिलेगी।
सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि कुछ लोग इसके खिलाफ जरूर बोलते हैं। पर, ऐसी बात नहीं है। समाज को बांटने के लिए नहीं बल्कि यह समाज को एकजुट करने के लिए है।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनजणना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर समय मांगा है। मुख्यमंत्री ने 3 अगस्त को पीएम को मोदी को पत्र लिखा था, जिसका जवाब मुख्यमंत्री को 13 अगस्त को प्राप्त हुआ।