बिहार में बढ़ते अपराध पर सीएम नीतीश कुमार शख्त, अधिकारियों की बुलाई हाई लेवल मीटिंग

 बिहार में बढ़ते अपराध पर सीएम नीतीश कुमार शख्त, अधिकारियों की बुलाई हाई लेवल मीटिंग

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राज्य के पुलिस महानिदेशक और गृह विभाग के अधिकारियों की बैठक शुरू हो गई है I मुख्यमंत्री ने सबसे पहले एक ऐप को लांच किया उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं I इस बैठक में विधि व्यवस्था को लेकर चर्चा हो रही है I नवादा कांड को लेकर राज्य के डीजीपी से वह फीडबैक ले रहे हैं I यह बैठक इंटरनली बुलाई गई है I

आपको बता दें बैठक में नवादा कांड की विधि व्यवस्था पर राज्य के डीजीपी और गृह विभाग से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चर्चा कर रहे हैं I अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया है कि लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करें, अपराध पर अंकुश लगाए, अपराधियों को जल्द से जल्द कर उचित कार्रवाई करते हुए न्याय प्रक्रिया के तहत सजा दिलाई जाए I

नवादा अग्निकांड पर देश भर में सियासत हो रही है. इस कांड को लेकर नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है I सीएम नीतीश ने इस घटना को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं I वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर हैं I सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर क्राइम बुलेटिन जारी कर नीतीश सरकार को घेर रहे हैं I इसके साथ ही बिहार में इन दिनों अपराध पर सियासत गरमाई हुई है I सरकार और विपक्ष के बीच खूब आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं I वहीं, इस बीच नीतीश सरकार अधिकारियों को लेकर एक्शन में दिखी I इन दिनों आईएएस-आईपीएस की ताबड़तोड़ ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई I

संबंधित खबर -