CM नीतीश कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर किया कटाक्ष, दंगाइयों को उल्टा…कहा 2017 वाली घटना याद दिलाई

 CM नीतीश कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह  के बयान पर किया कटाक्ष, दंगाइयों को उल्टा…कहा 2017 वाली घटना याद दिलाई

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमाने कौटिल्य मार्ग के चौराहे पर जगजीवन राम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जयंती उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी I इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की I मीडिया के कई सवालों का उन्होंने जवाब दिया I केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दंगाइयों को उल्टा लटकाकर सीधा करने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आप भूल गए जब 2017 में फिर हम इनलोगों के साथ गए थे तो एक घटना हुई थी उसमें एक नेता का बेटा शामिल था, तो उसको भी हम अरेस्ट करवाए थे I ये लोग कभी कुछ किए हैं I जो यहां हुआ है आप सभी लोगों को मालूम है I

आपको बता दें सासाराम बिहारीशरीफ हिंसा पर पूछे गये प्रश्न को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में हिंसा कराई गई I माहौल खराब करने की कोशिश की गई I कभी यहां कुछ होता ही नहीं है सबलोग यहां अलर्ट रहते हैं, अगर अचानक कहीं कुछ किया गया है तो उसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है I हमलोग भी पूरी नजर बनाए हुए हैं I प्रशासन ने सही तरीके से सबकुछ संभाला है I सब कुछ जानबूझकर कराया गया गया I हिंसा की जांच जारी है I जल्द ही हिंसा का सच सामने आएगा I

इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बीजेपी का दरवाजा हमेशा के लिए बंद हो जाने वाले बयान पर पत्रकारों के पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी बातों का नोटिस नहीं लेते हैं I उनका कौन दरवाजा है? कोई दरवाजा है I नालंदा जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नालंदा तो मेरी जगह ही है I हम यहीं से सभी से बात कर लेते हैं I कुछ खास नहीं है, अब तो सब नॉर्मल हो गया है I हम तो ऐसे जाते ही रहते हैं सबको पता है कि वहां हम कितना काम करवाए हैं I 

संबंधित खबर -