गांधी मैदान में शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बाटेंगे CM नीतीश कुमार, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट चार्ट

 गांधी मैदान में शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बाटेंगे CM नीतीश कुमार, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट चार्ट

बिहार में बीपीएससी के तहत अध्यापक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दो नवंबर को तदर्थ नियुक्ति-पत्र दिया जाएगा। उस दिन प्रदेश में 1,20,336 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा, जिसमें सीतामढ़ी जिले के हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हैं। इतने बड़े पैमाने पर अध्यापकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटना शिक्षा विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती है।

आपको बता दें इस चुनौती से निबटने की तैयारी में विभाग के स्तर से काफी पहले से शुरू कर दी गई है। खास बात कि दो नवंबर को गांधी मैदान, पटना में सीएम नीतीश कुमार और उनके मंत्री भी नियुक्ति पत्र देंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने अध्यापक अभ्यर्थियों के लिए सरकार के स्तर से ताजा गाइडलाइन जारी किया गया है। यह गाइडलाइन सभी अभ्यर्थियों को जानना जरूरी है, अन्यथा उन्हें परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

शिक्षा विभाग ने ताजा दिशा-निर्देश में कहा गया है कि गांधी मैदान के कार्यक्रम में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने साथ बैग लेकर नहीं आयेंगे। इतना ही नहीं, अभ्यर्थी खाने का सामान और पानी के बोतल के साथ भी भाग नहीं ले सकते हैं। विभाग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अध्यापक अभ्यर्थी कार्यक्रम के दौरान अपने मोबाइल का स्विच ऑफ या साइलेंट मोड में रखेंगे। इतना ही नहीं, कोई भी अध्यापक अभ्यर्थी मोबाइल या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण/गैजेट से कार्यक्रम की तस्वीर नही लेंगे और वीडियो भी नही बनाएंगे। वैसे विभाग खुद ही नियुक्ति-पत्र वितरण की तस्वीरें जिलों को उपल्ब्ध करा देगा। अभ्यर्थियों को कार्यक्रम के दौरान पूरी तरह अनुशासन में रहना है।

गांधी मैदान में आने वाले तमाम अध्यापकों को दो बजे पहुंच कर स्थान ग्रहण कर लेने की हिदायत दी गई है। 12 बजे तक जिलों की बसों का पटना में पहुंचना अनिवार्य किया गया है। विभाग के स्तर से जारी सूची के अनुसार, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी जिले से एक-एक हजार अध्यापक, शिवहर के 200, सीतामढ़ी और पश्चिम चंपारण के 800-800, वैशाली जिला के 2000 अध्यापक गांधी मैदान जायेंगे। इसी तरह अन्य जिलों से अभ्यर्थी भी पटना के गांधी मैदान पहुंचेंगे। इसके साथ ही बता दें 25 हजार के बाद शेष अभ्यर्थियों को जिलों में डीएम नियुक्ति पत्र बांटेंगे। अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि नियुक्ति पत्र वितरण को डीएम प्रमंडलीय आयुक्त को भी आमंत्रित कर सकते हैं।

संबंधित खबर -